- छात्र छत्राओं ने जमकर मचाया धमाल———
लखनऊ। मोहनलालगंज के बिंदौआ स्थित तिरूपति इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्यारहवाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भावी इंजीनियरों व फाॅमेर्सी के छात्र- छत्राओं ने देश भक्ति गीतों में जमकर धमाल मचाया।
विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया। इसके अलावा छात्रों ने कविताएं, गीत, मिमिक्री आदि से देर शाम तक धमाल मचाया। डिप्लोमा इन फामेर्सी के छात्रों ने कोरोना के प्रति नाटकीय रूपांतर से जागरूक किया।
इसके साथ ही मेधावी छात्र -छत्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर काॅलेज में खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्रों को को मुख्य अतिथि व कॉलेज के चैयरमेन डाॅ0 प्रभात त्रिपाठी ने ट्राॅफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व एडीशनल एडवोकेट जनरल कुलदीप पति त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वधर्न करते हुए कहा कि युवा ही देश की तकदीर व तस्वीर बदल सकते हैं। तिरूपति काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रयासो की सराहना करते हुए कुलदीप पति ने कहा कि जिस प्रकार से यहां ग्रामीण परिवेश के बच्चों को उच्च तकनीकी शिक्षा तथा प्रयोगात्मक ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है वह प्रशंसनीय हैं। चेयरमैन डॉ0 प्रभात त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी विद्यालय की नींव वहाँ के विद्यार्थी ही होते है जीवन हर तरह की समस्याओं से लड़ते ही आगे बढ़ना एक सफल विद्यार्थी का गुण होता है। विद्यर्थियों को उच्चस्तरीय शिक्षा और तकनीकी गुणों से उन्हें अवगत कराना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
इस अवसर पर प्रधनाचार्य ईष्वर चन्द्र यादव, शिखा त्रिपाठी, मनीष चैधरी सहित काॅलेज के समस्त विभागाध्यक्ष अध्यापकगण व समस्त कमर्चारी व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।